City Today News

monika, grorius, rishi

महिला सुरक्षा को लेकर शिल्पांचल में पक्ष-विपक्ष आमने-सामने

सोमवार को आसनसोल भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्णेदु मुख़र्जी ने प्रेस वार्ता कर भाई बहन के पवित्र त्योहार रक्षा बंधन के मौके पर शिल्पांचल की महिलाओं की सुरक्षा व उनके अधिकार के लिये “एक प्रहरी” के नाम से एक ऐप लॉन्च किया l साथ मे दो हेल्फलाईन नंबर भी जारी किया था, जो 9144499908, 9144499909 है l वंही मंगलवार को तृणमूल के कद्दावर नेता भी शिवदसान ने कहा की कौन जायेगा उसके पास l जिसके पास जाने में खुद लोग डरते है वो सुरक्षा देगा l उनसे कहो नंदिग्राम क्यों नहीं गया? उन्हीने कहा कृष्णदु को कहो जनता से जुड़े जनता के पास जायेगा ऐसी सस्ती राजनीति से कुछ नहीं होता है l इसके साथ ही राजनीति गलियारों में वॉक युद्ध शुरू हो गया l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment