कुल्टी में तृणमूल कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, बी.एल.ए. प्रतिनिधियों को दी चुनावी टिप्स

single balaji

कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस ने चुनावी तैयारी का बिगुल फूंक दिया है। रविवार को नियामतपुर अग्रसेन भवन में कुल्टी विधानसभा के 28 वार्डों के बी.एल.ए. (Booth Level Agent) प्रतिनिधियों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन को मज़बूत करने और मतदाताओं तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का मंत्र दिया।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार पूरे पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की ओर से बी.एल.ए. प्रतिनिधियों के लिए ऐसे प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कुल्टी में हुए इस कार्यक्रम ने क्षेत्र में चुनावी जोश भर दिया।

इस अवसर पर राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने कहा —

“2026 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का लक्ष्य सिर्फ जीतना नहीं, बल्कि हर बूथ पर संगठन को और मजबूत बनाना है। बी.एल.ए. कार्यकर्ता हमारी रीढ़ हैं, जिनकी बदौलत जनता के बीच हमारा काम और नीतियां सही रूप में पहुंचती हैं।”

कार्यक्रम में राज्य नेता उज्ज्वल चटर्जी, कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष बादल पुइतांडी और कंचन राय, आसनसोल नगर निगम की एम.एम.आई.सी. इंद्राणी मिश्रा, पश्चिम बर्धमान जिला तृणमूल नेता सुभ्रत सिन्हा और विमान दत्त सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

नेताओं ने आगामी पंचायत और विधानसभा चुनावों की रणनीति पर भी चर्चा की। प्रशिक्षण के दौरान बी.एल.ए. प्रतिनिधियों को बताया गया कि वे मतदान केंद्रों पर कैसे निष्पक्षता, सतर्कता और संगठन की मजबूती से काम करें।

शिविर में युवा कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी गई। पूरे कार्यक्रम के दौरान “ममता दीदी ज़िंदाबाद” के नारे और जोश से माहौल गूंज उठा।

ghanty

Leave a comment