[metaslider id="6053"]

21 जुलाई से पहले बराकर में TMC की हुंकार, PM को बताया ‘झूठ का सौदागर’

बैगुनिया मोड़ से उठी 21 जुलाई की हुंकार, ‘झूठ बोलते हैं प्रधानमंत्री’ – मोमिता बनर्जी का तीखा हमला

बराकर, पश्चिम बर्धमान / रिपोर्ट : संजीब कुमार यादव:
शनिवार की देर शाम कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस द्वारा “कोलकाता चलो अभियान” के तहत बैगुनिया मोड़ में एक प्रभावशाली पथसभा का आयोजन किया गया। सभा की शुरुआत महान समाज सुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ की गई।

इस मौके पर महिला मोर्चा की जिला सचिव मोमिता बनर्जी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा –

“21 जुलाई की कोलकाता रैली ऐतिहासिक होगी, वहीं से तय होगी देश की राजनीतिक दिशा। प्रधानमंत्री सिर्फ झूठ बोलते हैं और लोगों को वोट के नाम पर परेशान कर रहे हैं।”

मोमिता बनर्जी ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्पष्ट कर दिया है कि “वोट सिर्फ वोटर कार्ड से ही होगा” – और इसके लिए उन्होंने खुद आंदोलन छेड़ दिया है।

सभा में उन्होंने बताया कि राज्य का पहला सामाजिक सुरक्षा शिविर बराकर से शुरू हुआ, जिसमें हजारों श्रमिकों ने भाग लिया। उन्होंने दावा किया कि तृणमूल सरकार गरीबों के लिए लगातार योजनाएं ला रही है, जैसे —

  • कन्याश्री योजना
  • रूपाश्री योजना
  • सामाजिक सुरक्षा योजना

उनका दावा था कि लेफ्ट की सरकार में जहाँ राज्य के फैक्ट्री और उद्योग ध्वस्त हो गए थे, वहीं अब पश्चिम बंगाल में चारों ओर विकास हो रहा है।

सभा में मौजूद प्रमुख चेहरे:

सभा में कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष कंचन राय, पार्षद टुंपा चौधरी, पूर्व पार्षद पप्पू सिंह, सजल घोष, सुबल चक्रवर्ती, दुलाल चक्रवर्ती, सुब्रत भादुड़ी, तोनु मुखर्जी, दीप्ति महुआ, रोबिन लायक सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता और आम लोग उपस्थित रहे।

ghanty

Leave a comment