👉शहर के जन-बहुल क्षेत्र में हुई वारदात से लोगों में दहशत, कोई गिरफ्तार नहीं
👉कुछ सौ मीटर की दूरी पर जामुड़िया थाना, रात में पेट्रोलिंग का दावा करने वाली पुलिस को नहीं लगी भनक
जामुड़िया : जामुड़िया थाना क्षेत्र में देर रात करीब 1:30 बजे के आसपास चोरों ने तांडव मचाया। एक साथ कई दुकानों और घरों को निशाना बनाया। एक साथ अंजाम दिए गए चोरी की इस बड़ी वारदात से इलाके के लोगों में भारी दहशत है। घटनास्थल से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर जामुड़िया थाना अवस्थित है। पुलिस का दावा होता है कि रात में पुलिस की पेट्रोलिंग वैन मुस्तैद रहती है। इसके बावजूद पुलिस ने इस उत्पात को भनक तक नहीं लगी। वारदात के बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। लेकिन, किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि जब इलाके में सभी लोग ठंड भरी रात में गहरी नींद में सो रहे थे, उसी समय दो से तीन की संख्या में पहुंचे चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए जामुड़िया हटिया स्थित मारवाड़ी पट्टी में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया।
चोरों ने सांवरिया बुटीक नामक दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसकर लगभग 50,000 रुपये नकद और सोने के कुछ आभूषण चुरा लिए। इसके अलावा, आसपास स्थित कई घरों में भी सेंधमारी की गई।
जिनके यहां चोरी की घटना हुई, उनके नाम इस प्रकार हैं—
🔹सावरिया बुटीक की संचालिका: अर्चना तिबरेवाल
🔹अग्रवाल होम डेकोर: मनोज अग्रवाल
🔹विकास कुमार टिबरेवाल
🔹लक्ष्मी ज्वेलर्स: रमेश सराफ
🔹उमा शंकर संथालिया की कपड़े की दुकान (जामुड़िया बाज़ार)
इसके साथ ही जामुड़िया बाजार स्थित उमा शंकर संथालिया की कपड़े की दुकान के 8 से 10 तालों में से लगभग 5–6 ताले भी तोड़ दिए गए, लेकिन अंदर घुसने में चोर सफल नहीं हो सके।
जामुड़िया के बीच बाजार में हुई इस दुस्साहसिक चोरी से व्यापारियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी दहशत में हैं। पीड़ितों ने इस पूरी घटना की जानकारी लिखित रूप में पुलिस को दे दी है। पुलिस अपने स्तर पर जांच और कार्रवाई में जुटी हुई है।












