दुर्गापुर में दिनदहाड़े पुलिस आवास में दुस्साहसिक चोरी, आम लोगों को सताने लगी सुरक्षा की चिंता

अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं हैं l ज़ब पुलिस का घर सुरक्षित नहीं तो आम जनता कहां रहेंगे? लोगों के मन में ये सवाल पनपने लगा हैं l इस बार अपराधियों ने पुलिस के घर पर हमला बोल दिया, वो भी भरी दोपहर में l दुर्गापुर के सिटी सेंटर आउटपोस्ट अंतर्गत डी टाइप सरकारी आवास में पुलिस कांस्टेबल संजय अकुली के घर में दुस्साहसिक चोरी की घटना घटी। बदमाशों ने घर की अलमारी तोड़ कर पंद्रह हजार रुपये नकद व सोना चुरा लिया l संजय बाबू की पत्नी दोपहर करीब एक बजे अपने बेटे को स्कूल से लाने के लिए घर में ताला लगा कर गयी थी, बीस मिनट बाद थानेदार की पत्नी घर लौटी तो दरवाजा टूटा हुआ मिला, अलमारी अस्त-व्यस्त थी, सबकुछ समझने में देर नहीं हुई l घर में चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बहरहाल, शहर के बीचोबीच सरकारी आवास में दुस्साहसिक चोरी की घटना से अब स्थानीय लोग दहशत में हैं l अगर दिन में पुलिस के घर में दुस्साहसिक चोरी हो जाए तो स्थानीय लोगों की सुरक्षा कहां है?

ghanty

Leave a comment