दुर्गापुर : दुर्गापुर के शोभापुर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज की MBBS सेकेंड इयर की छात्र से गैंगरेप केस का मुख्य आरोपी सफीक एसके उर्फ शेख शफीकुल अपनी बहन के कारण गिरफ्तार हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्य आरोपी की बड़ी बहन रोजीना एसके ने अपने फरार भाई का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने में पुलिस की मदद की।
रोजीना ने बताया कि वह चाहती थी कि सफीक कानून का सामना करे। इसलिए, 13 अक्टूबर को जब उसका भाई दुर्गापुर में अंडाल पुल के नीचे उससे मिलने पहुंचा तो रोजीना पुलिस को लेकर वहां पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पांचवें और अंतिम आरोपी एसके नसीरुद्दीन को भी सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।
इससे पहले एसके रियाजुद्दीन, अप्पू बाउरी और फिरदौस एसके को 12 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। रियाजुद्दीन उस मेडिकल कॉलेज में गार्ड था, जहां पीड़ित छात्रा पढ़ती है। उसे पांच साल पहले नौकरी से निकाल दिया गया था।
दुर्गापुर पुलिस मंगलवार को पांचों आरोपियों और पीड़ित के दोस्त (सहपाठी) को लेकर श्मशान घाट से सटे जंगल में घटनास्थल पर पहुंची और सीन रीक्रिएट करवाया। उनसे 10 अक्टूबर की रात MBBS स्टूडेंट से गैंगरेप के समय अपना-अपना रोल दोहराने को कहा गया।

दोस्त के साथ डिनर पर गई थी छात्रा, लौटते समय गैंगरेप
दुर्गापुर में 10 अक्टूबर की रात मेडिकल स्टूडेंट के साथ गैंगरेप हुआ था। वह अपने एक दोस्त वसीम के साथ डिनर पर गई थी। रात में करीब 10 बजे वापस लौटते समय कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोका। इसके बाद पीड़ित का दोस्त उसे छोड़कर वहां से भाग गया।
इसके बाद आरोपियों ने जंगल में पीड़ित को ले जाकर उसके साथ रेप किया। पीड़ित का इलाज चल रहा है। वह ओडिशा की रहने वाली है और दुर्गापुर के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में सेकेंड ईयर की स्टूडेंट है। यह पूरी घटना उसके मेडिकल कॉलेज कैंपस के पास हुई।
पीड़ित के पिता बोले- बंगाल में औरंगजेब का शासन
इधर, पीड़ित के पिता ने सीएम ममता बनर्जी के बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताया। पिता ने कहा- वह (मुख्यमंत्री) भी एक महिला हैं। वह (ममता बनर्जी) इतनी गैर-जिम्मेदाराना बात कैसे कह सकती हैं?

उन्होंने कहा- क्या महिलाओं को अपनी नौकरी छोड़कर घर बैठ जाना चाहिए? ऐसा लगता है कि बंगाल औरंगजेब के शासन में है। मैं अपनी बेटी को वापस ओडिशा ले जाना चाहता हूं। उसकी जिंदगी पहले है, उसका करियर बाद में।
क्या है पूरी वारदात?
दुर्गापुर के निजी मेडिकल कॉलेज में MBBS की सेकेंड इयर की छात्रा (23 वर्ष) शुक्रवार की रात को अपने एक पुरुष मित्र वसीम अली के साथ कॉलेज से बाहर डिनर के लिए गई थी. उसी दौरान रास्ते में आरोपियों ने उसे घेर लिया। खींचकर जंगल में ले गए। मोबाइल छीन लिया और गैंगरेप किया। इस दौरान वसीम पीड़िता को अकेला छोड़कर भाग खड़ा हुआ। गैंगरेप के बाद आरोपियों ने पीड़िता को मोबाइल वापस करने के बदले 3 हजार रुपए मांगे। पैसे नहीं देने पर उसका मोबाइल रख लिया और उसे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें अप्पू बाउरी (21 वर्ष), शेख फिरदौस (23 वर्ष), शेख रियाजुद्दीन (32 वर्ष), शेख नसीरुद्दीन (24 वर्ष) और शेख शफीकुल शामिल हैं। पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में पहले ही बलात्कार के संकेत मिल चुके हैं। रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बताया है कि गुप्तांग पर निशान हैं। गुप्तांग के अंदर की त्वचा फट गई है। भारी रक्तस्राव भी हुआ है।