सालानपुर (आसनसोल) : तीन दिनों से लापता एक युवती की लटकती हुई लाश जंगल से बरामद होने से उत्तेजना फैल गई। सालानपुर थाना अंतर्गत कल्या ग्राम पंचायत के काकुरकुंडा इलाके में इस घटना से सनसनी फैल गई। मृतक युवती का नाम अलका किस्कू (23) है, जो जीतपुर उत्तरमपुर ग्राम पंचायत के रामपुर गोसाईपाड़ा की निवासी थी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि काकुरकुंडा गाँव के एक युवक ने ही सबसे पहले युवती का शव लटकता हुआ देखा। इसके बाद उसने गाँव जाकर इसकी सूचना दी और खबर फैलते ही आसपास के गाँवों के लोग मौके पर जमा हो गए। रूपनारायणपुर चौकी की पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल ले गई।
मृतक लड़की के बड़े भाई ने बताया कि तीन दिन पहले उसकी बहन बिना किसी को बताए रामपुर गोसाईपारा स्थित अपने घर से चली गई थी। तब से उसका कोई पता नहीं चला और उसकी काफी खोजबीन की गई। लेकिन शनिवार की सुबह उन्हें खबर मिली कि काकुरकुंडा गाँव के पास जंगल में पलाश के पेड़ से एक युवती का शव लटका हुआ है। खबर मिलते ही वे मौके पर पहुँचे और युवती के शव की पहचान की। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है।