आसनसोल : आसनसोल शहर के रेलपार अंतर्गत दक्षिण धादका इलाके में शारदीय नवरात्र के पहले अनोखे धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत माँ दुर्गा की भव्य आगमनी यात्रा निकाली गई। इसका संयोजन वार्ड संख्या 29 के बीजेपी पार्षद गौरव गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। यह यात्रा गुरुवार की शाम को दक्षिण धादका के महंगू साव मोड़ से बड़ुआ बाजार कुशवाहा भवन तक गई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने परिवार सहित उपस्थित हुए और पूरे उत्साह के साथ यात्रा में शामिल हुए। पूरे मार्ग में भक्तिमय वातावरण बना रहा।
कार्यक्रम में माँ दुर्गा के रूप में सजने की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। बड़ी संख्या में आदिशक्ति के रूप में बच्चियों ने अपनी प्रतिभा को पेश किया, यह विहंगम दृश्य सभी को अपनी ओर आकृष्ट कर रहा था।

इस कार्यक्रम में पांडेश्वर के पूर्व विधायक एवं आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी बतौर अतिथि उपस्थित थे।