रानीगंज : रानीगंज थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे-60 पर मंगलवार की देर शाम एक चलती मारुति ब्रेज़ा कार में अचानक आग लग गई। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना पंजाबी मोड़ के निकट रॉयल केयर अस्पताल के सामने हुई। बताया जा रहा है कि जिस कार में आग लगी, वह बैटरी संचालित थी। आग की प्राथमिक वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है, हालांकि पुलिस और दमकल अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पंजाबी मोड़ से कार रानीगंज की ओर जा रही थी, तभी अचानक कार में आग लग गई। कार के अंदर सवार ड्राइवर सहित अन्य तीन लोग आनन-फानन में सकुशल बाहर निकलने में कामयाब रहे। इसके बाद देखते ही देखते वह कार आग के गोले में तब्दील हो गई। खबर पाकर रानीगंज थाने की पुलिस और दमकल विभाग की एक इंजन मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। आग के कारण कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। हादसे के कारण घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। काफी देर तक आवागमन भी प्रभावित रहा।
बताया जा रहा है कि संदीप जौहर अपने दो दोस्तों के साथ जामुड़िया के एक निजी कारखाने से रानीगंज लौट रहे थे, तभी अचानक कार का सायरन बज गया और वे कार को सड़क किनारे ले गए और कार से बाहर निकल गए, इसके बाद कार में भीषण आग लग गई।












