कल रिलीज होगी ‘The Bengal Files’, रूह कंपा देगी फिल्म की कहानी, सीएम ममता से भी अपील

unitel
single balaji

कोलकाता : फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’, 5 सितंबर (शुक्रवार) को देशभर में रिलीज होने वाली है। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की इस पिक्चर को लेकर लगातार विवाद हो रहा है। फिल्म का ट्रेलर 16 अगस्त को कोलकाता में रिलीज करने के लिए ‘द बंगाल फाइल्स’ के मेकर्स पहुंचे थे। यहां न सिर्फ उन्हें ट्रेलर दिखाने से रोका गया, बल्कि इवेंट पर हंगामा भी हुआ। आरोप है कि बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस फिल्म के खिलाफ हैं। ऐसे में फिल्म की एक्ट्रेस पल्लवी जोशी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उनकी फिल्म देखने और उसे बंगाल में रिलीज होने देने की अपील की है। पल्लवी जोशी ने कहा, ‘मैं उन्हें ये फिल्म दिखाना चाहती हूं। मैं ये समझती हूं कि वो एक महिला हैं, भारतीय हैं और मुख्यमंत्री हैं हमारे एक प्रदेश कीं। इस लिहाज से मेरी प्रार्थना है उनसे। मैं चाहती हूं कि वो हमसे मिलें, हमसे बातचीत करें, हो सके तो ये फिल्म देखें। उनके भी परिवार में मुझे लगता है ऐसे लोग होंगे, जिन्होंने डायरेक्ट एक्शन डे को अपने सामने देखा होगा। नोआखली नरसंहार को अपने सामने देखा होगा। उनका भी इतिहास कहीं न कहीं इससे जुड़ा हुआ है, क्योंकि वो खुद बंगाली हैं। तो उनको भी सेंसिटिव होना

क्या है फिल्म की कहानी

‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद अब निर्देशक विवेक अग्निहोत्री इस सीरीज की अपनी अगली फिल्म लेकर आए हैं ‘द बंगाल फाइल्स’। फिल्म में 1946 में बंगाल में हुए दंगों के दर्द को दिखाया गया है।

3 मिनट 32 सेकंड के इस ट्रेलर में भरपूर खून-खराबा और दंगे के विभत्स सीन देखने को मिलते हैं। इस फिल्म में भी विवेक अग्निहोत्री ने एक बार फिर ‘द कश्मीर फाइल्स’ वाला फॉर्मूला अख्तियार किया है। जहां दो समय की कहानियां एक साथ चल रही हैं। एक ओर आजादी से पहले 1946 में हुए दंगों की कहानी को दिखाया जा रहा है। दूसरी ओर मौजूदा वक्त में उन घटनाओं को लेकर हो रही जांच और छानबीन को दिखाया गया है। ट्रेलर में महात्मा गांधी और जिन्ना के भी किरदार नजर आए हैं।

अनुपम खेर ने निभाया महात्मा गांधी का किरदार

2 6

‘द बंगाल फाइल्स’ में अनुपम खेर महात्मा गांधी का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में उनके किरदार की झलक भी देखने को मिल रही है। वहीं उनके डायलॉग भी सुनाई दे रहे हैं। इसके अलावा ट्रेलर में मिठुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी के किरदारों की भी झलक मिली।

1946 में हुए कोलकाता दंगों को दिखाएगी फिल्म

‘द बंगाल फाइल्स’ में 1946 में हुए कोलकाता दंगों और नोआखाली नरसंहार जैसी घटनाओं को दिखाया जाएगा। फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही विवादों में भी घिरी है। फिल्म मेकर्स का कहना है कि उन्हें फिल्म की घोषणा के बाद से ही धमकियां दी जा रही हैं और परेशान किया जा रहा है।

3 4

5 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म

5 सितंबर को रिलीज होने वाली ‘द बंगाल फाइल्स’ में मिठुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। बता दें कि ये सभी सितारे ‘द कश्मीर फाइल्स’ में भी दिखाई दिए थे।

ghanty

Leave a comment