अग्निमित्रा प्रकरण ने पकड़ा तूल, आज BJP करेगी CP कार्यालय का घेराव, BNR मोड़ पर जमावड़ा

single balaji

👉 बीजेपी विधायक ने अपने नये वीडियो संदेश में पुलिस कमिश्नर को जमकर लताड़ा

आसनसोल : आसनसोल दक्षिण विधानसभा केंद्र की बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पाल के जनसंपर्क अभियान के दौरान तिराट इलाके में कथित तौर पर टीएमसी द्वारा किए गए उनके घेराव-दुर्व्यवहार प्रकरण ने अब तूल पकड़ लिया है। इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी की आसनसोल जिला कमेटी की ओर से गुरुवार की अपराह्न पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय के घेराव करने का ऐलान किया गया है। दोपहर तीन बजे तक जिले के तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं से आसनसोल के बीएनआर मोड़ पहुंचने की अपील की गई है। यहां जमावड़ा लगाए जाने के बाद रैली निकालकर भाजपाई कमिश्नरेट मुख्यालय पहुंचेंगे। घेराव आंदोलन के साथ ही ज्ञापन सौंपने की योजना बनाई गई है। इसके पहले गुरुवार सुबह भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने नया वीडियो संदेश जारी कर पुलिस आयुक्त पर विस्फोटक आरोप लगाया है।

क्या है मामला

बता दें कि, बुधवार की शाम को आसनसोल (दक्षिण) विधानसभा केंद्र की BJP विधायक अग्निमित्रा पाल अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तिराट इलाके में गई थीं। यहां उनके द्वारा ‘पाड़ाय-पाड़ाय दीदीभाई’ नामक जनसंपर्क अभियान किया जा रहा था। उनका आरोप है कि तृणमूल के स्थानीय नेता और जिला परिषद सदस्य सुधीर बनर्जी अपने कैडरों-समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे। उनकी गाड़ी को घेर लिया गया। CISF जवानों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। कुछ ग्रामीणों को उकसा कर साजिशन हंगामा कराया गया। करीब डेढ़ घंटे तक हंगामे की स्थिति बनी रही है। पुलिस ने स्थिति को संभाला। इसके विरोध में भाजपाइयों ने कालीपहाड़ी मोड़ पर भी काफी देर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। पूरे मामले को लेकर बीजेपी और टीएमसी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

अग्निमित्रा ने पुलिस कमिश्नर पर लगाया फोन नहीं उठाने का आरोप

भाजपा विधायक पाल ने गुरुवार को नया वीडियो संदेश जारी कर उनपर हमले का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा करके उन्हें रोकना संभव नहीं है। गत 15 वर्षों में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ है। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है। पेयजल, सड़क, बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। स्कूल में शिक्षक तक नहीं है।

अवैध बालू कारोबार बंद कराये जाने का गुस्सा उनपर उतारा जा रहा है। सभी तरह के अवैध कार्य बंद कराये जाएंगे। उन्होंने पुलिस कमिश्नर पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि सीपी को फोन करने पर वे एक विधायक का कॉल रिसीव नहीं करते हैं। जनता-पुलिस में बेहतर समन्वय की बात करने वाले लोग एक जनप्रतिनिधि का फोन उठाने से कतराते हैं। उन्हें जवाबदेही तय करनी होगी। वे सत्तारूढ़ दल के करीबी होने का दंभ भरते हैं, उन्हें इसका जवाब देना होगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कई नेताओं ने की भीड़ जुटाने की अपील

भाजपा के आसनसोल जिलाध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्या, राज्य नेता कृष्णेंदु मुखर्जी, फायरब्रांड हिन्दी भाषी नेता कृष्णा प्रसाद सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव आकर इस आंदोलन को मजबूत व सफल बनाने का आह्वान किया। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं से बीएनआर मोड़ पर जुटने की अपील की गई है।

इधर, बीजेपी के इस आंदोलन की सूचना मिलते ही पुलिस भी एक्टिव हो गई है। कमिश्नरेट मुख्यालय के समक्ष सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं। बीएनआर मोड़ को भी सुरक्षा घेरे में लिया जा रहा है। आंदोलन के कारण सड़क जाम की स्थिति गहरा सकती है। ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन सकती है। इससे निपटने के भी उपाय किए जा रहे हैं।

ghanty

Leave a comment