City Today News

monika, grorius, rishi

रानीगंज में धूमधाम से मना तीज उत्सव

रानीगंज मरवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा की देवी शक्ति द्वारा तीज उत्सव रानीगंज के सराफ भवन में धूमधाम से मनाया गया l यँहा कुल 150 महिलाऐं एवं बच्चे उपस्थित थे l इस मौक़े पर रंगारंग कार्यक्रम के साथ-साथ रैंप वॉक, डांस ,ड्रामा, गेम्स आयोजन किया गया था l गणेश वंदना, स्वागत गीत के माध्यम से कार्यक्रम की शुरुआत हुई l इस मौक़े पर मीनू क्याल, भावना खेमका, वाणी खेतान मुख्य रूप से उपस्थित थी l प्रोजेक्ट चेयर पर्सन सुनीता शर्मा और जौली चोपड़ा ने अपनी भूमिका बखूबी नीभाई। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रतीक मोर ने कहा कि
देवी शक्ति की चेयर पर्सन स्वीटी लोहिया और संयुक्त चेयर पर्सन दीप्ति सराफ को जो जिम्मेदारी सौंपी गई थी, वह काफी सहारनीय थी l जैसा की देवी शक्ति द्वारा किया गया यह प्रथम तीज उत्सव था l जो की सभी को बहुत ही पसंद आया l इसी तरह हम हर साल कुछ नया लेकर आएंगे।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment