आलू और सब्जियों के बढ़ते क़ीमत पर लगाम लगाने और काला बज़ारी पर रोक लगाने के उदस्य से मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश के बाद टास्क फोर्स का जांच अभियान लगातार जारी है l आज अहले सुबह बराकर और नियामतपुर के सब्जी बजार में जांच अभियान चलाया गया l असिस्टेंट डायरेक्टर एग्री मार्केटिंग दिलीप मंडल के नेतृत्व मे जिला शासक के निर्देश पर बजार का निरिक्षण किया गया l टास्क फोर्स ने थोक और खुदरा व्यपारियों के दुकान का निरिक्षण किया और आलू, प्याज़, सब्जियों के भाव जाने l निरिक्षण करने पंहुचे टीम में मजिस्ट्रेट, एग्री मार्केटिंग आरएमसी, लीगल मेट्रोलॉजी के सदस्य, ईबी के सदस्य शामिल थे l असिस्टेंट डायरेक्टर एग्री मार्केटिंग दिलीप मंडल ने कहा की बजार के दरो का निरिक्षण किया जा रहा है l अभी फिलहाल आलू के कीमत ठीक ही है और प्याज़ के क़ीमत में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है, बाकि सब्जी समान्य है l फिलहाल ऐसी कोई असमानता नहीं देखि गई है l हम लगातार बजार पर नज़र बनाये हुए है l फिलहाल नये आलू पुराने आलू के कीमत में अंतर देखा जा रहा है, क्योंकि बाहर से आलू उतना नहीं आ रहा है 10 दिनों में दोनो के दरों में सामनता आ जायेगा l