पश्चिम बर्दवान आसनसोल बर्णपुर स्थित दामोदर घाट नदी तट पर पितृ पक्ष का समापन और इस महालय के दिन देवी पूजा कि आरंभ हुआ l सुबह से आसनसोल, बर्नपुर विभिन्न नदी तट, दामोदर घाट में लोगों भीड़ देखी गई l हीरापुर पुलिस बल की ओर से हीरापुर थाना क्षेत्र में चौकसी बरती जा रही है l जैसा कि पहले भी रात में दुर्घटनाएं हो रही हैं। दामोदर नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण हीरापुर थाना पुलिस और एनडीआरएफ निगरानी में चौकसी बरती जा रही है l
वंही पितृ पक्ष का अंत और देवी पक्ष का आरंभ को लेकर इस महालया की सुबह से ही लोग पितरों को जल अर्पित करने के लिए दुर्गापुर बैराज से सटे बिसर्जन घाट पर जुट रहे हैं l दुर्गापुर कोक ओवन थाना पुलिस निगरानी कर रही है l बिसर्जन घाट पर हादसों से बचने के लिए एनडीआरएफ की टीम निगरानी रख रही है.