अंडाल : झारखण्ड में चुनाव कि तैयारी चल रही है जिसे देखते हुए भाजपा के नेता सह पश्चिम बंगाल के विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी झारखण्ड जा रहें है l शुभेंदु अधिकारी झारखण्ड जाने के दौरान पश्चिम बुlर्दवान के अंडाल एयर पोर्ट पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए काहा कि डॉक्टर बहन की हत्या के लिए ममता बनर्जी ही जिम्मेदार हैं l उन्होंने यह भी कहा अगर पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव हुआ तो कोई भी हिंदू परंपरावादी ममता बनर्जी को वोट नहीं देगा। चाहे वह बीजेपी हिंदू हो या तृणमूल हिंदू या सीपीएम हिंदू l उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में हिंदुओं को वोट देने की इजाजत नहीं थी l उन्होंने यह भी कहा 1 करोड़ सदस्यों की बात की जा रही है l मैं वही कर रहा हूं l इसके साथ ही शुवेंदु ने एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कहकर तृणमूल का मजाक भी उड़ाया।
[metaslider id="6053"]

