City Today News

monika, grorius, rishi

मैथन एलॉयज के CMD सुभाष अग्रवाला बने CAIT के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष

नागपुर: 21 जुलाई को नागपुर में कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की वार्षिक महासभा का आयोजन हुआ। इस बैठक में सर्वसम्मति से मैथन एलॉयज लिमिटेड के सीएमडी, उद्योगपति और समाजसेवी सुभाष अग्रवाला को कैट का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया।

कैट, जो देश का सबसे बड़ा व्यापार संगठन है, के 40,000 व्यापारिक संघ इसके सदस्य हैं और यह संगठन आठ करोड़ व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करता है।

सुभाष अग्रवाला ने कहा, “कैट की वार्षिक बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुने जाने पर मुझे गर्व है! मैं कैट के सभी पदाधिकारियों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। एक व्यापारी संगठन होने के नाते, मैं व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके मुद्दों को उचित स्तर पर उठाऊंगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि नई समिति समर्पण की भावना से कैट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।”

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment