कांकसा : शुभंकर बनर्जी ने छात्र समाज द्वारा नबान्न अभियान में हिस्सा लिया था l पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा बीडीओ कार्यालय के चुनाव कार्यालय में समूह डी के एक कार्यकर्ता शुभंकर बनर्जी ने नबन्ना अभियान में जाकर विरोध प्रदर्शन किया था, इसलिए उन्हें हावड़ा पुलिस स्टेशन ने एक शिकायत के आधार पर बुधवार को गिरफ्तार कर लिया l शुभंकर बनर्जी, चुनाव कार्यालय, कांकसा बीडीओ कार्यालय के ग्रुप डी के कर्मचारी है l आज जब वीडियो ऑफिस स्थित उनके कार्यालय में पत्रकार पंहुचे तो उन्हें उनकी कुर्सी खाली मिली l वहीं इस घटना को देखते हुए कार्यालय के अन्य कर्मचारी अपना मुंह नहीं खोलना चाहते हैं l कोई कुछ भी कहना नहीं चाहता l एक महिला अधिकारी ने कहा आज वो कार्यलय नहीं आये और क्यों नहीं आने पर उन्होंने कहा इसकी कोई जानकारी हमलोगो के पास नहीं है l