आसनसोल : आसनसोल जिला अस्पताल में रविवार को इलाजरत एक छात्र की मौत हो जाने से सनसनी मच गई। पेट दर्द की शिकायत पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने उसके इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए छात्र की मौत के लिए डॉक्टर को जिम्मेवार ठहराया है। घटना को लेकर जिला अस्पताल परिसर में काफी देर तक हंगामे की स्थिति भी बनी रही।
सूत्रों के अनुसार, बाराबनी ब्लॉक के पंचगछिया पंचायत अंतर्गत कपटी ग्राम निवासी दसवीं कक्षा का एक छात्र 15 अगस्त को पेट दर्द की शिकायत पर आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती हुआ था। इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिजन और गांव के लोग गुस्से में आ गए।

मृतक की परिजन मामोनी मुर्मू ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टरों की लापरवाही से छात्र की जान गई है। उनका कहना है कि केवल पेट दर्द की समस्या लेकर उनका बच्चा अस्पताल आया था, लेकिन उचित इलाज नहीं किया गया। यदि अस्पताल में सही उपचार संभव नहीं था तो परिजनों को इसकी जानकारी क्यों नहीं दी गई?
घटना से आक्रोशित परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया तथा दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची और जांच शुरू की।












