[metaslider id="6053"]

सरकारी पैसों से पत्नी को घूमाना पड़ा भारी, श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे अरेस्ट

कोलंबो : श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रणिल विक्रमसिंघे को CID ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. उन पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रपति रहते हुए सरकारी धन का इस्तेमाल निजी यात्रा के लिए किया. ये मामला उनकी पत्नी प्रो. मैत्री विक्रमसिंघे के लंदन में हुए दीक्षांत समारोह से जुड़ा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक 76 वर्षीय विक्रमसिंघे शुक्रवार सुबह CID दफ्तर पहुँचे थे, जहाँ उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था. लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें कोलंबो फोर्ट मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.

क्या है आरोप?

CID का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति ने सितंबर 2023 में लंदन यात्रा के दौरान सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग किया. इस दौरान उनके निजी सुरक्षा गार्डों का खर्च भी सरकारी खजाने से ही उठाया गया. दरअसल सितंबर 2023 में विक्रमसिंघे क्यूबा के हवाना गए थे जहाँ उन्होंने G-77 सम्मेलन में भाग लिया. उसी यात्रा से लौटते समय उन्होंने लंदन रुककर अपनी पत्नी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया. CID का आरोप है कि यह पूरी यात्रा आधिकारिक कार्यक्रम के बजाए निजी कारणों से की गई थी, लेकिन खर्च राज्य ने उठाया.

विक्रमसिंघे की सफाई

पूर्व राष्ट्रपति ने सभी आरोपों से इनकार किया है. उनका कहना है कि उनकी पत्नी ने अपने यात्रा और ठहरने का खर्च स्वयं उठाया था और सरकार का पैसा निजी कामों में नहीं लगाया गया. उन्होंने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताते हुए कहा कि यह मामला तथ्यों से परे है. इससे पहले पुलिस ने विक्रमसिंघे के स्टाफ और अधिकारियों से भी यात्रा व्यय को लेकर पूछताछ की थी. जांच एजेंसियों का कहना है कि पर्याप्त सबूत मिलने के बाद ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है.

2022 में बने थे राष्ट्रपति

विक्रमेसिंघे जुलाई 2022 में राष्ट्रपति बने थे, जब भ्रष्टाचार के खिलाफ महीनों तक चले विरोध प्रदर्शनों के बाद गोटाबाया राजपक्षे ने पद छोड़ दिया था. विक्रमसिंघे को बड़ी आर्थिक मुश्किलों के बाद हालात सँभालने का श्रेय दिया जाता है. विक्रमसिंघे पिछले वर्ष 2024 के सितम्बर में हुए चुनावों में वामपंथी ए.के. दिसानायके से कड़े मुकाबले में चुनाव हार गए थे.

ghanty

Leave a comment