बराकर (संजीब यादव): अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति बराकर शाखा की सृजन शाखा द्वारा आयोजित दीपावली मेला सोमवार की शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। कल्याणीश्वरी रोड स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत से हुआ। इसके बाद मंच पर प्रस्तुत किए गए नृत्य, संगीत और नाट्य कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सृजन शाखा की अध्यक्ष प्रीति केजरीवाल ने कहा, “सृजन अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति बराकर शाखा का एक सक्रिय अंग है, जो नई पीढ़ी की महिलाओं को नेतृत्व और संगठन कौशल सिखाने का कार्य कर रही है। हमारी सभी सदस्याएँ आधुनिक शिक्षा से सशक्त हैं, इसलिए किसी भी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करना हमारे लिए सहज हो जाता है।”
सचिव रीतिका अग्रवाल ने बताया कि मेले में युवा महिलाओं ने कई प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल लगाए, जिनमें घरेलू नुक्ते और पारंपरिक स्वाद का समावेश था। उन्होंने कहा, “ऐसे आयोजनों से न केवल महिलाओं में उत्साह बढ़ता है, बल्कि एक-दूसरे के बीच सहयोग और संपर्क भी मजबूत होता है। छोटी समस्याओं का समाधान आपसी संवाद से होता है, जिसका सीधा लाभ पूरे समाज को मिलता है।”
कार्यक्रम के अंतिम चरण में युवा कलाकारों ने मंच पर मारवाड़ी संस्कृति से जुड़े लोकगीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियाँ दीं, जिन पर दर्शकों ने जमकर तालियाँ बजाईं।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष निसि अग्रवाल, बबीता लाट, रजनी अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, स्वाती केजरीवाल, कृति गोयल, स्वीकृति अग्रवाल, मेघा अग्रवाल सहित सभी सदस्याएँ उपस्थित रहीं।
सभी ने इस आयोजन को “नारी शक्ति और परंपरा का उत्सव” बताते हुए इसे हर वर्ष आयोजित करने का संकल्प लिया।