आसनसोल, संवाददाता:
आसनसोल के अलुथिया गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में सियार और लकड़बग्घा जैसे जंगली जानवर खुलेआम घूमते हुए नजर आए। पटमोहना कोलियरी के सामने स्थित इस गांव में इन खतरनाक जानवरों की मौजूदगी से दहशत का माहौल है।
सूत्रों के मुताबिक, ये जानवर चिनाकुरी के समीप जंगलों से भटकते हुए आबादी वाले इलाके में प्रवेश कर गए। मंगलवार की देर रात कैमरे में उनकी स्पष्ट तस्वीरें रिकॉर्ड हुईं। गांव के लोग अब शाम ढलते ही घरों में कैद हो जाते हैं। खासतौर पर बुजुर्गों और छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर लोग बेहद चिंतित हैं।

🛑 वन विभाग से की गई तत्काल कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इन जानवरों को पकड़कर जंगलों में वापस भेजा जाए ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते कोई कदम नहीं उठाया गया, तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता है। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि जानवर गांव के पास स्थित कूड़े के ढेर और मवेशियों को आकर्षित कर रहे हैं, जिससे उनका बार-बार लौटना जारी है।
📹 सीसीटीवी फुटेज बना सबूत
गांव की सुरक्षा बढ़ाने के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे अब इन घटनाओं का प्रमाण बन चुके हैं। वीडियो में जानवरों को साफ देखा जा सकता है, जिससे वन विभाग के पास कार्रवाई का पुख्ता आधार है