आसनसोल: छठ पर्व से पहले सीतारामपुर लोको टैंक छठ तालाब घाट पर इन दिनों जोर-शोर से सफाई अभियान चल रहा है। आसनसोल डीआरएम और नगर निगम के संयुक्त प्रयास से घाट को नया रूप दिया जा रहा है। चारों ओर सफाई, रंगाई-पुताई और सजावट का माहौल है।
स्थानीय समाजसेवी, आदिकारणा फाउंडेशन के चेयरमैन एवं भाजपा नेता संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि जब उन्होंने आसनसोल डीआरएम को घाट की स्थिति की जानकारी दी, तो डीआरएम के निर्देश पर रेलवे की ओर से तुरंत सफाई कार्य शुरू कर दिया गया। दूसरी ओर, आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय के निर्देश पर दुर्गा पूजा से ही पोखर की सफाई लगातार जारी है।
रेल विभाग की ओर से पुल और घाट की सीढ़ियों की रंगाई-पुताई की जा रही है, जिससे पूरा क्षेत्र अब छठ पूजा के लिए आकर्षक रूप ले रहा है। हालांकि रेलवे के सेनेटरी विभाग की ओर से यह शिकायत भी आई है कि अब तक घाट पर ब्लिचिंग पाउडर का इस्तेमाल नहीं किया गया है, लेकिन अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि यह काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने इस सफाई अभियान की जमकर सराहना की है। अधिवक्ता एवं निवासी विनोद सिंह सोलंकी ने कहा, “रेलवे और नगर निगम दोनों के कर्मचारी मिलकर शानदार काम कर रहे हैं। हम मेयर विधान उपाध्याय और पार्षद अमित तुलसियान को धन्यवाद देते हैं जिनकी देखरेख में घाट इतना सुंदर बन पाया है।”
संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि नगर निगम की टीम ने जिस तरह से मेहनत की है, उसके लिए मेयर को सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “छठ महापर्व सिर्फ आस्था नहीं, स्वच्छता और सामूहिक जिम्मेदारी का भी प्रतीक है।”
छठ पर्व को लेकर अब सीतारामपुर इलाके में उत्साह का माहौल है। श्रद्धालु और स्थानीय लोग इस बार पहले से ज्यादा स्वच्छ और सुंदर घाट पर सूर्यदेव की आराधना करने को उत्सुक हैं।












