SIR : मैदान में उतरीं स्पेशल रोल OBSERVER स्मिता पांडेय, आसनसोल अनुमंडल का किया दौरा

single balaji

👉 रेलपार, चित्तरंजन, बारबनी और सालानपुर ब्लॉक के नागरिकों से की मुलाकात, अगले प्रोसेस की दीं जानकारियां

आसनसोल : निर्वाचन आयोग द्वारा किए जा रहे मतदाता सूची के् विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य का जायजा लेने के लिए पश्चिम बर्दवान जिले की दायित्व-प्राप्त स्पेशल रोल ऑब्जर्वर स्मिता पांडेय ने सोमवार को आसनसोल महकमा के विभिन्न इलाकों का दौरा किया।

बता दें कि मंगलवार को ही SIR की वोटर ड्राफ्ट लिस्ट जारी होनी है। पश्चिम बर्दवान जिले में 3 लाख से अधिक वोटरों ने एन्यूमरेशन फॉर्म जमा नहीं किया है। इनके नाम कटने की आशंका है। वहीं बड़ी संख्या में SIR फॉर्म में गड़बड़ियां भी मिली हैं, जिसके आलोक में जिले की स्पेशल रोल ऑब्जर्वर स्मिता पांडेय ने विभिन्न इलाकों का दौरा कर नागरिकों से बात की।

नई मतदाता सूची बनने से पहले उसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए चुनाव आयोग सख्त निगरानी बरत रहा है। अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां वोटर लिस्ट में SIR से जुड़ी गड़बड़ियों की शिकायतें कर रही हैं और उन शिकायतों की जांच को लेकर भी स्पेशल रोल ऑब्जर्वर ने निरीक्षण किया।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्रीमती पांडेय ने सोमवार को सालानपुर ब्लॉक के कल्ला ग्राम पंचायत अंतर्गत केसियाड़ी आदिवासी पाड़ा, चित्तरंजन ब्लॉक के मोहनपुर और बाराबनी ब्लॉक समेत कई जगहों का दौरा किया। इसके साथ ही पांडेय आसनसोल नॉर्थ विधानसभा अंतर्गत रेलपार के जहांगिरी मोहल्ला भी पहुंचीं। उन्होंने यहां के लोगों से बात की। SIR से संबंधित आगे होने वाली पूरी प्रक्रियाओं से सबको अवगत कराया। दस्तावेज दुरुस्त रखने की अपील की। किसी तरह की समस्या होने पर आयोग के निर्देशों के अनुपालन की बात कही।

निरीक्षण के दौरान श्रीमती पांडेय के अलावे इलेक्शन रजिस्ट्रेशन ऑफिसर कौशिक मुखर्जी, सालानपुर ब्लॉक ऑफिसर देबांजन बिस्वास, जॉइंट ब्लॉक ऑफिसर रवि सौरव, AD और राजश्री मुखर्जी समेत दूसरे अधिकारी मौजूद थे।

ghanty

Leave a comment