👉 पहले चरण में सिर्फ नो-मैपिंग वालों के लिए सुनवाई, EC ने किए खास इंतजाम
कोलकाता/आसनसोल : निर्वाचन आयोग की ओर से पश्चिम बंगाल में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत अब सुनवाई की प्रक्रिया शुरू हो रही है। शनिवार यानी कि आज से यह प्रक्रिया पूरे प्रदेश में शुरू हो रही है। पश्चिम बंगाल में 30 लाख से अधिक वोटरों को सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया गया है। ये वो वोटर हैं, जिनका नाम अनमैप्ड रह गया है। प्रथम चरण में अनमैपिंग वोटरों से ही सुनवाई की शुरुआत होने जा रही है। सुनवाई की प्रक्रिया 7 फरवरी तक चलेगी।
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) के दफ्तर ने सुनवाई से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। राज्य के 294 में से 292 विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार सुबह से सुनवाई का काम शुरू हो रहा है। हर विधानसभा क्षेत्र में कुल 11 जगहों पर सुनवाई होगी। सुनवाई सुबह 10 बजे से शुरू होगी। वोटरों के अलावा, ERO, AERO, BLO, BLO सुपरवाइजर और माइक्रो ऑब्जर्वर सुनवाई टेबल पर मौजूद रहेंगे। किसी और को सुनवाई सेशन में शामिल होने की इजाजत नहीं होगी।
साउथ 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर (143) और फालता (144) विधानसभा क्षेत्रों में बहुत कम वोटरों को सुनवाई के लिए नोटिस दिया गया था। CEO ऑफिस के मुताबिक, इन दोनों सेंटर्स में सुनवाई का काम शुक्रवार को ही पूरा हो गया है।
EC के फैसले के मुताबिक, सुनवाई सेशन में CCTV नहीं होगा। हर हियरिंग सेंटर में एक रजिस्टर होगा। वहां मौजूद ERO, AERO और माइक्रो ऑब्जर्वर हस्ताक्षर करेंगे। यह जानकारी बाद में चुनाव आयोग के सॉफ्टवेयर पर अपलोड की जाएगी।
बीते बुधवार को ही नज़रुल मंच (कोलकाता) में दो सत्रों में कुल करीब 4600 माइक्रो ऑब्जर्वर को ट्रेनिंग दी गई थी। बता दें कि बंगाल में 4 नवंबर से एसआईआर प्रक्रिया शुरू हुई थी। 16 दिसंबर को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट प्रकाशित की गई थी। अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी को जारी होनी है।
पश्चिम बर्दवान में 1.45 लाख लोगों को नोटिस, 9 विधानसभा के 42 केंद्रों पर होगी सुनवाई
पश्चिम बर्दवान के DEO और DM एस पोन्नबलम ने बताया कि पहले चरण में जिले के 1.45 लाख लोगों को सुनवाई के लिए नोटिस भेजा गया है। यह सुनवाई नो मैपिंग वालों के लिए होगी यानी कि एन्यूमरेशन फॉर्म जमा करने के चरण में जिन लोगों के नाम के साथ 2002 में किसी भी मतदाता के नाम का लिंक नहीं मिला था, ऐसे लोगों को हियरिंग के लिए बुलाया गया है। जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 42 केंद्रों पर यह हियरिंग होगी। इनमें पांडवेश्वर में पांच, दुर्गापुर पूर्व में 6, दुर्गापुर पश्चिम में पांच, रानीगंज में तीन, जामुड़िया में 5, आसनसोल दक्षिण में पांच, आसनसोल उत्तर में पांच, कुल्टी में पांच और बाराबनी में तीन केंद्र शामिल हैं।

फिलहाल लॉजिकल डिस्क्रिपेंसी वालों को अभी हियरिंग के लिए नहीं बुलाया जा रहा है या उनको लेकर अभी जिला प्रशासन के पास चुनाव आयोग से कोई दिशा-निर्देश नहीं आया है। अभी लॉजिकल डिस्क्रिपेंसी वाले अपने स्थानीय बीएलओ के माध्यम से ही अपनी समस्या का समाधान निकाल सकते हैं और बीएलओ के मोबाइल में एक विशेष ऐप अपलोड किया गया है, जिसके जरिए लॉजिकल डिस्क्रिपेंसी को हर बीएलओ अपने स्तर पर ही समाधान कर रहा है।
डीएम ने बताया कि अभी जिनकी उम्र 18 साल हुई है, अगर वह 14 फरवरी को निकलने वाले फाइनल मतदाता सूची में अपना नाम डलवाना चाहते हैं तो उन्हें फॉर्म 6 भरना पड़ेगा और जिनके नाम में कोई त्रुटि है उन्हें फॉर्म 8 भरना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि सभी राजनीतिक दलों को इन हियरिंग सेंटर के बारे में बता दिया गया है तथा कौन ईआरओ किस हियरिंग सेंटर पर जाएंगे, उसकी सूची भी जारी कर दी गई है, उसके बारे में भी राजनीतिक दलों को बता दिया गया है।

देखें आपके विधानसभा क्षेत्र का सुनवाई केंद्र👆🏿👇🏿












