आसनसोल |
एसआईआर (SIR) प्रक्रिया के तहत एन्युमरेशन फॉर्म जमा होने के बाद आज से पूरे राज्य के साथ-साथ आसनसोल में भी हियरिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई। हियरिंग के पहले ही दिन आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र में उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब एक हियरिंग सेंटर में अप्रत्याशित घटना घटी।
जानकारी के अनुसार, आसनसोल उत्तर विधानसभा अंतर्गत मनिमाला हाई स्कूल में बनाए गए हियरिंग सेंटर में उस समय हंगामा शुरू हो गया, जब कुछ लोग अचानक अंदर घुस आए और नारेबाज़ी करने लगे। उस वक्त स्वयं जिलाशासक हियरिंग सेंटर में मौजूद थे। स्थिति बिगड़ती देख जिलाशासक ने मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि नारेबाज़ी कर रहे लोगों को तुरंत सेंटर के बाहर निकाला जाए।
इस दौरान भाजपा के कुछ नेताओं और जिलाशासक के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।
भाजपा का आरोप: टीएमसी समर्थित गुंडों ने किया हमला
घटना को लेकर भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से हियरिंग सेंटर के पास एक सहायता शिविर लगाया गया था, ताकि वहां आने वाले लोगों को फॉर्म और प्रक्रिया से जुड़ी मदद मिल सके। इसी दौरान कथित तौर पर टीएमसी समर्थित असामाजिक तत्वों ने शिविर पर हमला किया, जिसमें भाजपा के कई कार्यकर्ता घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
कृष्णेंदु मुखर्जी का दावा है कि पुलिस की मौजूदगी में ही टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हियरिंग सेंटर के भीतर घुसकर गुंडागर्दी की। इससे साफ होता है कि वे एसआईआर प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलने नहीं देना चाहते।
टीएमसी का पलटवार: भाजपा ने किया अव्यवस्था पैदा करने का प्रयास
दूसरी ओर, इन आरोपों को खारिज करते हुए आसनसोल के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक ने कहा कि टीएमसी की ओर से किसी तरह का हमला नहीं किया गया है। उनके अनुसार, भाजपा ने हियरिंग सेंटर के गेट के बिल्कुल पास अपना शिविर लगा दिया था, जिससे आम लोगों को आने-जाने में भारी असुविधा हो रही थी। इसी कारण स्थानीय नागरिकों ने विरोध जताया, जिसे भाजपा राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है।
जिलाशासक बोले: प्रक्रिया पूरी तरह सुचारू
पूरे मामले पर जिलाशासक ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि हियरिंग सेंटर में लोगों की अच्छी-खासी भीड़ है और नागरिक लगातार अपनी समस्याएं लेकर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर, ऑब्जर्वर, ईआरओ और एईआरओ की निगरानी में काम पूरी तरह नियमों के अनुसार और सुचारू रूप से आगे बढ़ रहा है।
हालांकि पहले दिन की इस घटना ने एसआईआर हियरिंग प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक तनाव बढ़ा दिया है, लेकिन प्रशासन का दावा है कि आने वाले दिनों में प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और शांति के साथ जारी रहेगी।











