कोलकाता : पश्चिम बंगाल के हुगली की रहने वालीं सिंगर संगीता चक्रवर्ती की मुबंई में संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक संगीता मुंबई के मनाड़ी क्षेत्र के एक योग आश्रम में रहा करती थीं. वो म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी हुई थीं. संगीता की मौत किन कारणों से हुई, अभी इसके बारे में साफ नहीं बताया गया है.
ऐसे में सिंगर की मौत का राज गहराता जा रहा है. संगीता की मौत के बाद इलाके में मातम पसर गया. वहीं तृणमूल कांग्रेस के विधायक असित मजूमदार और पार्षद इंद्रजीत दत्त ने मांग की है कि पुलिस घटना की जांच करे और इसके रहस्य पर से पर्दा उठाए. विधायक असित मजूमदार ने कहा कि उनकी पार्टी के स्थानीय नेता सूजन बंधु घोष और स्थानीय पार्षद मांपी माझी ने फोन पर सिंगर की मौत की बात बताई.
असित मजूमदार ने कहा कि सूजन बंधु घोष और स्थानीय पार्षद मांपी माझी ने फोन पर उनको बताया कि उनके इलाके की एक युवती को किसी तालाब में डुबोकर मार दिया गया है. युवती मुंबई में म्यूजिक इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती थी. उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस-प्रशासन से संपर्क साधा. साथ ही मृतक युवती के पिता से भी फोन पर बातचीत की. असित मजूमदार की पुलिस से मांग है कि वो मामले की सटीक जांच करें और सिंगर की मौत की गुत्थी को सुलझाएं. वहीं तृणमूल कांग्रेस पार्षद इंद्रजीत दत्त ने सिंगर संगीता चक्रवर्ती की आकस्मिक मौत को दुखद बताया. उन्होंने कहा कि वो बचपन से ही काफी होनहार और संगीत में पारंगत थी. साथ ही उन्होंने कहा कि मुबंई पुलिस को इस घटना की जांच करनी चाहिए और रहस्य से पर्दा उठाना चाहिए.