बराकर । महिला चिकित्सक के साथ हुई दुराचार की घटना को लेकर बराकर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एवं बराकर महिला समिति संयुक्त रूप से मौन जुलूस निकालकर न्याय की मांग की । इस संबंध में बताया जाता है कि कोलकाता के आरजी कर सरकारी अस्पताल में 31 वर्षीय महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ हुई दुराचार तथा उसकी निर्मम हत्या को लेकर पूरे देश में उबाल है । जगह-जगह धरना प्रदर्शन जुलूस आदि निकाला जा रहा है । इसी क्रम में बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं बराकर महिला समिति के सदस्यों ने बराकर स्टेशन के समीप से रविवार की शाम को मौन जुलूस निकालकर न्याय की मांग की । इस दौरान इस जुलूस में बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से भारी संख्या में व्यावसायिक वर्ग से जुड़े सदस्य मौजूद थे । वहीं महिला समिति की और से काफी संख्या में महिलाओं ने इस जुलूस में उपस्थित होकर अपना आक्रोश दर्ज करवाया । इस दौरान महिलाओं ने काला झंडा लेकर इस को कुकृत्य की घोर निंदा की । यह मौन तथा शोक जुलूस बराकर स्टेशन से निकलकर बेगुनिया बाजार तक गया और वहां से पुनः बराकर स्टेशन के समीप आकर समाप्त हुआ । इस अवसर पर बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने बताया कि यह भारत देश देवभूमि है । यह महिलाओं को माता के रूप में पूजा जाता है । यहां महिलाओं को नौ शक्तियों के स्वरूप में पूजा जाता है ।इसलिए इस देश में इस तरह का कुक्कृत्य किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इसलिए इस घटना में शामिल दोषियों को कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर उसे कठोर दंड तुरंत दिया जाना चाहिए । इस अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा महिला समिति के भारी संख्या में सदस्य उपस्थित थे ।