दुर्गापुर/पंडोबेश्वर – पश्चिम बंगाल की राजनीति में मंगलवार का दिन बेहद गर्म रहा। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दुर्गापुर के पंशीउली से मदरबनी ईसीएल मैदान तक विशाल ‘बेटियों की सुरक्षा’ मार्च निकाला। इस मार्च में हजारों कार्यकर्ता बीजेपी के झंडे और बैनर लेकर शामिल हुए।
शुभेंदु अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा – “आरजी कर घोटाले से लेकर कस्बा कांड तक, राज्य की बेटियों की सुरक्षा खतरे में है। हर जिले की बेटी की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, लेकिन टीएमसी सरकार पूरी तरह विफल है।”
मार्च के दौरान पंडावेश्वर विधानसभा क्षेत्र में पुलिस की भारी तैनाती की गई थी, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके। वहीं, पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पंडावेश्वर के विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर मौजूद थे।
बीजेपी की आसनसोल संगठनात्मक जिला इकाई ने इस रैली को राज्य में कानून-व्यवस्था के खिलाफ जनता की आवाज़ बताया। शुभेंदु अधिकारी ने मंच से चेतावनी दी कि अगर राज्य सरकार बेटियों की सुरक्षा पर ठोस कदम नहीं उठाती, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज़ होगा।












