शुभेंदु अधिकारी के आने से पहले बैनर फाड़ा, CCTV तोड़कर सबूत भी मिटाए!

single balaji

बीजपुर, नॉर्थ 24 परगना में मंगलवार सुबह से राजनीतिक माहौल गरम है। कारण—राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का आज का प्रस्तावित दौरा। लेकिन उनके आने से ठीक पहले बीती देर रात एक विवादित घटना ने सियासी तापमान और बढ़ा दिया।

बीजपुर के भाजपा नेतृत्व के सजल कर्मकार ने आरोप लगाया कि सोमवार देर रात तृणमूल कांग्रेस के कथित दुष्कर्मियों ने इलाके में लगाए गए शुभेंदु अधिकारी के स्वागत बैनर को फाड़ दिया। इतना ही नहीं, जिस जगह बैनर फाड़ा गया, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए गए, ताकि सबूत मिटाए जा सकें।

सजल कर्मकार का आरोप है कि “तृणमूल अब सड़क किनारे बोतल-कचरा बेचकर और बैनर-पोस्टर के कार्ड बेचकर भी पैसा कमा रही है। यह पार्टी जनता का पैसा हजम करने में माहिर है।” उन्होंने तृणमूल को सीधा “चोर” करार देते हुए कहा कि प्रशासन इस मामले में पूरी तरह नाकाम है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में कोई रुचि नहीं ले रहा।

वहीं, वार्ड के तृणमूल काउंसिलर ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उनका कहना है कि भाजपा ने खुद यह घटना करवाई है, ताकि सुर्खियों में आया जा सके। उन्होंने कहा—“हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमें कभी ऐसे काम करना नहीं सिखाया।”

इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है और पुलिस प्रशासन को हालात संभालने के लिए अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा है। अब सबकी नजर शुभेंदु अधिकारी के आज होने वाले दौरे पर है, जो संभवतः इस घटना पर तीखा बयान देंगे।

ghanty

Leave a comment