आसनसोल, 18 अक्टूबर:
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 2026 के विधानसभा चुनाव में भवानीपुर से हारेंगी — ये दावा एक बार फिर दोहराया राज्य के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने।
धনতरेस की शाम आसनसोल के बड़तोरिया मोड़ स्थित काली मंदिर में काली पूजा के उद्घाटन समारोह में शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री पर तीखा प्रहार किया।
इस अवसर पर उन्होंने पार्टी के राज्य नेता कृष्णेंदु मुखर्जी, आसनसोल जिला अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में फिता काटकर और दीप जलाकर पूजा का शुभारंभ किया।
⚡ “भवानीपुर में 90% लोग अलग भाषा बोलते हैं, अब ममता डैमेज कंट्रोल कर रही हैं”
उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा —
“मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरे भारतवासियों का अपमान किया है। भवानीपुर में 90% लोग अलग-अलग भाषाएं बोलते हैं। अब वह वोट के नुकसान को बचाने के लिए डैमेज कंट्रोल की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है।”
शुभेंदु ने आगे कहा —
“मुख्यमंत्री हिंदी बोलने वाले हिंदुओं और बंगाली बोलने वाले हिंदुओं में भेदभाव फैलाने की कोशिश कर रही हैं। वह कभी रोहिंग्या या बांग्लादेश से आने वाले घुसपैठियों पर कुछ नहीं बोलतीं। वह एक ‘रजिस्टर्ड झूठी’ हैं — जो हमेशा झूठ बोलती हैं।”
💥 “ममता ने कहा लड़कियां रात में बाहर न निकलें — फिर मुकर गईं!”
दुर्गापुर में हुए बलात्कार कांड पर भी उन्होंने ममता सरकार को घेरा और कहा —
“मुख्यमंत्री ने कोलकाता एयरपोर्ट पर खड़े होकर कहा कि लड़कियों को रात में घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। बाद में जब विवाद बढ़ा, तो उन्होंने कहा मेरा बयान तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। मीडिया के जरिये पूरे देश ने सुना कि उन्होंने क्या कहा। वह हमेशा झूठ बोलती हैं।”
🕉️ “हिंदू कमजोर नहीं” — हिंदुत्व के मंच से चुनावी शंखनाद
आसनसोल की काली पूजा से शुभेंदु अधिकारी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी का संकेत दिया। उन्होंने कहा —
“हिंदू कमजोर नहीं है। चाहे यूसुफ पठान जैसे सांसद कितनी भी भड़काऊ पोस्ट कर लें, कोई असर नहीं होगा। बंगाल का हिंदू अब जाग चुका है।”
उनका यह बयान आने वाले चुनाव में हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के मुद्दे को प्रमुख बनाए जाने के संकेत दे रहा है।
स्थानीय राजनीतिक हलकों में अब चर्चा है कि शुभेंदु अधिकारी ने धार्मिक मंच से ही ममता बनर्जी को खुली चुनौती दे दी है।












