शुभदर्शिनी अस्पताल : मृतका के परिजनों को मुआवजे पर सहमति, बच्चियों को मिला आर्थिक सहारा

single balaji

👉 विधायक हरेराम सिंह के हस्तक्षेप पर मेयर की मौजूदगी में नगर निगम में हुई बैठक में लिया गया निर्णय

रानीगंज/आसनसोल : रानीगंज के बांसड़ा स्थित शुभदर्शिनी अस्पताल में महिलामरीज की मौत के मामले में मंगलवार को आसनसोल नगर निगम मुख्यालय में सर्वपक्षीय बैठक हुई। बैठक में मेयर विधान उपाध्याय, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी और मृतका के परिजन मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक में मृतका के परिजनों को मुआवजा देने पर सहमति बनी।

बता दें कि रविवार की रात जामुड़िया थाना अंतर्गत बेनाली के ख्वाजा नगर की निवासी 20 वर्षीय सनवारा खातून को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत पर शुभदर्शिनी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी।
सोमवार सुबह मरीज के परिवार ने चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवज़े की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। परिजनों ने आरोप लगाया था कि अस्पताल में महिला को सटीक इलाज नहीं मिला। भर्ती होने के बाद डॉक्टर ने एक बार भी मरीज से णुलाकात नहीं की। केवल फोन पर ही निर्देश देते रहे। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण मरीज ने आखिरकार दम तोड़ दिया।

मंगलवार को निगम मुख्यालय में हुई बैठक के बाद विधायक हरेराम सिंह ने बताया कि बेनाली गांव की महिला को शुभदर्शिनी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद चिकित्सा में लापरवाही से मौत हो गई थी। परिजनों के मुआवज़े की मांग पर उन्हें और अस्पताल प्रबंधन को नगर निगम आने को कहा गया था, जहां मेयर की उपस्थिति में मृतका के दो बच्चियों को 18 वर्ष की उम्र होने तक हर महीने दस हजार रुपये (प्रत्येक को 5-5 हजार) दिए जाने का निर्णय हुआ। साथ ही दोनों बच्चियों के नाम पर अस्पताल प्रबंधन डेढ़-डेढ़ लाख रुपये, कुल तीन लाख रुपये बैंक में फिक्स डिपॉजिट करेगा। यह पैसे उनके भविष्य में काम आएंगे।

ghanty

Leave a comment