सृष्टिनगर. ओडिसी क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन, विनय चौधरी सहित 50 लोगों ने किए रक्तदान

single balaji

आसनसोल : सृष्टिनगर स्थित प्राणिक हीलिंग सेंटर की ओर से रविवार, 17 अगस्त 2025 को ओडिसी क्लब में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला।

कार्यक्रम में सृष्टिनगर के ऑपरेशन हेड विनय चौधरी और शिविर के आयोजक हरविंदर सिंह कपूर सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। इस दौरान विनय चौधरी ने स्वयं रक्तदान कर प्रेरक उदाहरण पेश किया।

1 2

शिविर में तकरीबन 50 लोगों ने रक्तदान किया। आयोजकों ने कहा कि रक्तदान से किसी ज़रूरतमंद की जान बचाई जा सकती है और यह दानदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। उन्होंने बताया कि यदि लोग समय-समय पर रक्तदान करते रहें तो आपात स्थितियों में रक्त का संकट नहीं होगा।

स्थानीय लोगों के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा। आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया और भविष्य में भी अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की।

ghanty

Leave a comment