आसनसोल: श्री श्री अकादमी, आसनसोल ने शनिवार की संध्या अपने पहले वार्षिक महोत्सव का आयोजन बेहद उत्साह और समरसता के माहौल में किया। इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य संरक्षक और गवर्निंग काउंसिल के सदस्य श्री सुभाष चंद्र अग्रवाल, निदेशक कैप्टन अलोकेश सेन और प्राचार्या श्रीमती मौसमी बनर्जी की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
विद्यालय की उपलब्धियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम
श्रीमती मौसमी बनर्जी ने सभी का स्वागत करते हुए विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस रिपोर्ट में विद्यालय की उपलब्धियों, कार्यक्रमों, उत्सवों और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण प्रयासों का जिक्र किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “Broaden the Vision, Deepen the Roots” थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा। 3 से 14 वर्ष के विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में भारत की समृद्ध संस्कृति और विविध परंपराओं का जीवंत प्रदर्शन किया गया। रंगीन पोशाकों, मधुर संगीत और नाट्य प्रस्तुतियों ने भारतीय एकता और विविधता को खूबसूरती से दर्शाया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति और सम्मान
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह (निदेशक-प्रभारी, सेल दुर्गापुर एवं इस्को स्टील प्लांट, बर्नपुर) और विशिष्ट अतिथि श्री मोहम्मद अंजर आलम (निदेशक वित्त एवं कार्मिक, ईसीएल), श्री उमेंद्र पाल सिंह (कार्यकारी निदेशक, सेल बर्नपुर) और श्रीमती जैना देसाई (ट्रस्टी सदस्य, SSRVM ट्रस्ट) उपस्थित थे। इन अतिथियों को विद्यालय के निदेशक और प्राचार्या ने सम्मानित किया।
योग और ध्यान सत्र का अनोखा समावेश
कार्यक्रम की शुरुआत योग और ध्यान सत्र के साथ हुई, जिसमें शारीरिक और मानसिक संतुलन के महत्व को दर्शाया गया। इस सत्र ने दर्शकों को शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव कराया।
अतिथियों की प्रतिक्रिया
मुख्य अतिथियों ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन में योग, ध्यान और सांस्कृतिक विविधता का जो अनोखा समावेश देखा गया है, वह प्रशंसनीय है।
इस प्रकार श्री श्री अकादमी का वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव एक सफल आयोजन साबित हुआ।