City Today News

monika, grorius, rishi

श्री श्री अकादमी आसनसोल में पहली बार भव्य वार्षिक शैक्षणिक प्रदर्शनी का आयोजन

आसनसोल : श्री श्री अकादमी आसनसोल ने शनिवार को अपने वार्षिक शैक्षणिक एक्सपो का आयोजन किया, जिसमें कक्षा UKG से कक्षा 07 तक के छात्रों की प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन अखिल मुखर्जी (ओ सी नियामतपुर) व विद्यालय के संरक्षक श्री सुभाष अग्रवाला जी ने किया, उनके साथ विद्यालय के डायरेक्टर आलोकेश सेन, प्रिंसिपल मौसमी बेनर्जी, विशिष्ट अतिथि वसंत बेनर्जी और बराकर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री शिव कुमार अग्रवाल और चेंबर के वरिष्ठ मेंबर भी मौजूद थे।

इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा गणित, अंग्रेजी, हिंदी, बंगला, संस्कृत, समाजिक विज्ञान, कम्प्यूटर जैसे विषयों में अपनी समझ और कलात्मक क्षमताओं को प्रदर्शित किया।

प्रधानाचार्या श्रीमती मौसमी बेनर्जी ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय शिक्षकों, छात्रों और सहयोगी अभिभावकों के समन्वित प्रयासों को दिया।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment