देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम… देखें खास तस्वीरें

unitel
single balaji

नई दिल्ली : हर साल भाद्रपद मास के कृ्ष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है. आज पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. देश में भगवान श्रीकृष्ण के अनगिनत मंदिर हैं, जहां श्रद्धालु जाते हैं और भगवान की विधिवत पूजा करते हैं. हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. भगवान कृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि को हुआ था, इसलिए जन्माष्टमी के निर्धारण में अष्टमी तिथि का बहुत ज्यादा ध्यान रखते हैं. जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण के लिए छप्पन भोग बनाना चाहिए. ऐसा करने से श्रीकृष्ण प्रसन्न होंगे और आपको सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मना कर हर मनोकामना पूरी की जा सकती है और विशेष पूजा से लाभ पा सकते हैं. गुजरात की देवभूमि द्वारका में आज भगवान श्रीकृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. जगत मंदिर को रोशनी से सजाया गया है. भगवान द्वारकाधीश का केसरिया वस्त्रों से श्रृंगार किया गया.

1 3

मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि से कृष्ण जन्माष्टमी की तस्वीरें सामने आई हैं, जहां मंदिर के सामने भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई हैं. साथ ही मथुरा का मंदिर कृष्ण जन्माष्टमी पर ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर तैयार किया गया है.

2 4

हैदराबाद के इस्कॉन श्री श्री राधा मदनमोहन मंदिर से पहली तस्वीर आई है, जहां भक्त भगवान कृष्ण और राधा रानी के दर्शन कर रहे हैं और जन्माष्टमी का उत्सव मना रहे हैं.

3 3

कर्नाटक के मंगलूरु के इस्कॉन मंदिर से सामने आई तस्वीर में  जहां मंदिर के पुजारी भगवान कृष्ण का पंचामृत स्नान करते नजर आ रहे हैं.

4 1

मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर से भी एक तस्वीर सामने आई हैं जहां जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भक्त भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं.

5

राजधानी दिल्ली का लक्ष्मीनारायण मंदिर, जो बिड़ला मंदिर के नाम जाना जाता है, जन्माष्टमी के उत्सव पर जगमगाता दिख रहा है.

6

पश्चिम बंगाल के दीघा के जगन्नाथ मंदिर की सामने आई तस्वीरों में लोग कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाते नजर आ रहे हैं

7

तमिलनाडु के त्रिची शहर के श्री वेणुगोपाल कृष्ण मंदिर से सामने आई तस्वीरों  में आज जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण के लिए विशेष पूजन और अभिषेक किया गया.

8

मुरादाबाद से भी जन्माष्टमी मनाने की तस्वीर सामने आई है जहां लोगों ने लड्डू गोपाल की खूबसूरत रंगोली तैयार की है.

9

पश्चिम बंगाल के नदिया से सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जन्माष्टमी पर वहां के छोटे छोटे बच्चे श्रीकृष्ण बने हुए हैं.

10

जयपुर के राधा दामोदर मंदिर से एक तस्वीर सामने आई है जहां मंदिर से पुजारी श्रीकृष्ण का पंचामृत स्नान करते नजर आ रहे हैं.

ghanty

Leave a comment