आसनसोल (पश्चिम बंगाल) : आसनसोल के सांसद और मशहूर फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार बिहार में ‘SIR’ योजना लागू कर रही है, वह पूरी तरह से चुनावी हथकंडा है और चुनाव से ठीक पहले इसे लागू करना कतई उचित नहीं है।
उन्होंने दो टूक कहा, “BJP बिहार में जीत का जो सपना देख रही है, वह कभी पूरा नहीं होगा। बिहार की जनता जागरूक है और अब झांसे में नहीं आएगी।” उन्होंने आगे कहा कि बंगाल में तो भाजपा का यह सपना हरगिज़ सच नहीं होगा क्योंकि यहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जनता पर मजबूत पकड़ है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा, “वह एक आयरन लेडी हैं, एक लड़ाकू नेता हैं, जिन्होंने न सिर्फ बंगाल बल्कि पूरे भारत में खुद को एक सफल नेत्री के रूप में स्थापित किया है। सत्ता पक्ष तक उनसे डरता है।”
उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 5 अगस्त को बेंगलुरु में विपक्ष एकजुट होकर चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन करेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार वोटों की चोरी और धांधली की कोशिश कर रही है, जिसका विपक्ष जोरदार विरोध करेगा और देशभर में एक शक्तिशाली आंदोलन की शुरुआत करेगा।
कार्यक्रम के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा का यह रुख साफ तौर पर यह दर्शाता है कि विपक्ष आगामी चुनावों को लेकर आक्रामक रणनीति अपना रहा है और ममता बनर्जी को इस संघर्ष में एक अहम चेहरा माना जा रहा है।