शांता एजुकेशन लाइब्रेरी का शुभ उद्घाटन गुरुवार को किया गया l शांता एजुकेशन लाइब्रेरी के संस्थापक सचिव कमलेन्दु मिश्रा ने कहा की यू तो शिल्पांचल कई संस्थान है जो बच्चों को प्रतियोगिता के लिए तैयारी कराती है, किन्तु ये संस्था सिर्फ लड़कियों के लिए खोला गया है और इसकी एक खासियत यह है की यंहा नमकन से लेकर हर सुविधा निशुल्क है l जो गरीब से गरीब तबके की लड़किया तैयारी कर सकेगी और नौकरी प्राप्त करेंगी l यह संस्था मेने ग्रेजुएशन एसोसिएशन से प्रेरित होकर किया है l यंहा लड़कियों को नौकरी प्राप्त करने के लिए सभी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी l हमारे क्षेत्र की लड़कियों को आत्मविश्वास बढ़ाने के हमारी संस्था कार्य करेंगी l यह बर्नपुर में यह पहली लड़कियों के कॉम्पीटिशन की तैयारी के लिए शांता एजुकेशन लाइब्रेरी खुलने से क्षेत्र के लड़कियों में खुशी देखि गई है l