पूरे देश में एक गणेश चतुर्थी का आयोजन मिलकर सभी ने किया पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भी गणेश पूजा का आयोजन जगह-जगह गली-गली मोहल्ले मोहल्ले में हुआ , लेकिन गणेश पूजा के बाद जब गणेश जी की विसर्जन की बारी आई तो एक गणेश पूजा कमेटी को बिना विषर्जन किये ही जाना पड़ा, गणेश जी को विसर्जन के लिए तालाब भी नसीब नहीं हुआ ऐसा ही वाकया देखने को मिला आसनसोल स्थित तलपुकुरिया दुर्गा तालाब में यहां पर जब एक गणेश की मूर्ति को विसर्जन के लिए लाया गया तो यहां तालाब में गंदगी का अंबार देख विसर्जन नहीं हो पाया मूर्ति का , गणेश मूर्ति पूजा आयोजन कमेटी को वापस ले जानी पड़ी, इस विषय पर स्थानीय लोगों में आक्रोश है, उन्होंने कहा कि जहां पर आसनसोल नगर निगम इतनी बड़ी-बड़ी बातें करता है साफ सफाई की और तालाब को ही सफाई नहीं कर सक रहा है, एकमात्र तालाब है जहां पर इस इलाके की कई पूजा की मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है, लेकिन इस बार देखा गया कि खुद ही तालाब अपनी दुर्दशा का रोना रो रहा है, तुलु रजक, शुक्ला रजक स्थानीय निवासी ने इस घटना को लेकर अपना आक्रोश जाहिर किया है ,उन्होंने कहा है कि इस बार साफ सफाई नहीं हुई है प्रशासन ने इसका ख्याल नहीं रखा है, हर बार यहां पर विसर्जन होता है यह प्रशासन को देखना चाहिए, इस तरह से पूरा तालाब गंदगी में भरा हुआ है लोग यहां पर जाकर अपना कचरा भी फेंक देते हैं इस पर स्थानीय पार्षद नगर निगम को ध्यान देना चाहिए आज गणेश जी की मूर्ति के विसर्जन के लिए कुछ लोग पूजा कमेटी आई थी जो की गंदगी होने के कारण यहां पर विसर्जन नहीं हो सका ,यह बहुत ही दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जो गणेश पूजा के लोग थे वह बिना विसर्जन किया ही गणेश जी की मूर्ति को यहां से वापस ले गए, नगर निगम से अनुरोध है इस तलपुकुरिया दुर्गा तालाब को तुरंत साफ सफाई की जाए।
वही इस विषय पर आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय का कहना है कि दुर्गा पूजा काली पूजा आ रही है ,हम लोग सभी तालाबों को साफ सफाई जल्द करवाएंगे हमारी आज ही मेयर परिषद की बैठक है सभी सदस्य रहेंगे सभी सदस्यों को पार्षदों को या आदेश दे दिया जाएगा कि सभी तालाब एवं जलाशय को साफ सफाई की जाए लेकिन इसके साथ-साथ आम जनता को भी सचेत होना होगा अपना घर का कूड़ा कचरा तालाबों में ना फेक नालियों में ना फेक ,जिसके कारण से सफाई कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है सिर्फ नगर निगम का दायित्व नहीं है आम जनता का भी दायित्व है अपने क्षेत्र में साफ सफाई ठीक से रखें एवं पूरा कचरा तालाबों में ना फेक, जल्द ही हम लोग तालाबों की सफाई अभियान का निर्देश दे देंगे ,ताकि कभी किसी को कोई तरह की दिक्कत ना हो।