सरकारी नियम कक्षा 8 के बजाए बारहवीं तक के बच्चों को खुद के प्रांगण में उगाये सब्जी परोसे जाते हैं मध्याह्न भोजन

unitel
single balaji

राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मिड डे मिल को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहते हैं, ऐसे में इस स्कूल में न केवल आठवीं कक्षा तक, बल्कि बारहवीं कक्षा तक बगीचे में उगाई गई सब्जियों को मध्याह्न भोजन के रूप में पकाया और परोसा जाता है। राज्य की सबसे असाधारण तस्वीर दुर्गापुर अंतर्गत फरीदपुर के अज पाड़ा गांव हाई स्कूल की है। दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक के जेमुआ वडुबाला विद्यापीठ में रोजाना सुबह दस बजे छात्र अपने शिक्षकों के साथ स्कूल पहुंचते हैं l फिर वे स्कूल के बगीचे में एक साथ सब्जियों की देखभाल करते हैं।

IMG 20241223 154344

फिर सब्जियां उठाकर मिड-डे मिल में ले जाया जाता हैं l इस मौसम में आलू, प्याज, टमाटर, फूलगोभी, पत्तागोभी, पालक, प्याज समेत बीस तरह की सब्जियों की खेती की गयी है l स्कूल में बारहवीं कक्षा तक लगभग बारह सौ छात्र हैं। लेकिन सरकारी नियम आठवीं कक्षा तक मध्याह्न भोजन देने का है l यहां 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को प्रतिदिन पूरा मध्याह्न भोजन खिलाया जाता है।

ghanty

Leave a comment