दुर्गापुर में SBSTC अस्थाई श्रमिकों का हंगामा, समान मजदूरी की गूंज

single balaji

दुर्गापुर :
दक्षिण बंग राज्य परिवहन निगम (SBSTC) के अस्थाई श्रमिकों ने सोमवार को दुर्गापुर में जबरदस्त प्रदर्शन कर प्रशासन को हिला दिया। 9 सूत्री मांगों को लेकर श्रमिकों ने न केवल कार्यालय परिसर में घुसकर अफसरों को घेर लिया, बल्कि जोरदार नारेबाजी कर सगड़भांगा इलाके को जाम कर दिया।

प्रदर्शन का नेतृत्व पश्चिम मेदिनीपुर जिले के रामनगर पंचायत सदस्य ने किया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी ताकि स्थिति बिगड़े नहीं।

श्रमिकों का आरोप है कि “समान काम के बावजूद उन्हें समान मजदूरी नहीं मिल रही”। इसके अलावा, ईएसआई और पीएफ जैसी बुनियादी सुविधाओं से भी उन्हें वंचित रखा गया है। उनका कहना है कि निगम की कई बसें खराब हालत में चल रही हैं, मगर ठेका संस्था उन्हें ठीक करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही।

गुस्साए श्रमिकों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और भी उग्र होगा और वे राज्यव्यापी हड़ताल की राह पकड़ेंगे।

ghanty

Leave a comment