[metaslider id="6053"]

दुर्गापुर में SBSTC कर्मचारियों का बवाल, 9 सूत्री मांगों को लेकर घेराव

दुर्गापुर (संवाददाता दिलीप सिंह):
दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम (SBSTC) के अस्थायी कर्मचारियों ने सोमवार को अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर दुर्गापुर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने ठेका एजेंसी के दफ्तर में घुसकर अधिकारी को घेर लिया। इस घटना से सागरभंगा इलाके में भारी तनाव फैल गया।

प्रदर्शनकारियों ने दुर्गापुर स्थित एजेंसी कार्यालय में एक ज्ञापन भी सौंपा। इस आंदोलन का नेतृत्व पश्चिम मिदनापुर के रामनगर पंचायत सदस्य ने किया।

अस्थायी कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें “समान काम के लिए समान वेतन नहीं” दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, ईएसआई और पीएफ जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रखा गया है। उनका कहना है कि निगम की कई बसें कबाड़ जैसी हालत में हैं, लेकिन एजेंसी को इसकी कोई परवाह नहीं है।

अस्थायी कर्मचारी रंजन प्रधान ने कहा,

“हमने कई बार एजेंसी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया है, लेकिन उन्होंने कभी ध्यान नहीं दिया। हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, वरना हमें राज्यव्यापी आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा।”

इधर, इस विरोध को दुर्गापुर पश्चिम से भाजपा विधायक लक्ष्मण घरुई ने भी समर्थन दिया। उन्होंने तृणमूल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा,

“पूरे राज्य में यही स्थिति है। कहीं मजदूरों को वेतन नहीं मिल रहा, कहीं कारखाने बंद हो रहे हैं। जब तक इस सरकार को हटाया नहीं जाता, तब तक समस्या जस की तस बनी रहेगी।”

कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं तो आने वाले दिनों में परिवहन सेवाएं ठप हो सकती हैं, जिससे आम जनता को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

ghanty

Leave a comment