City Today News

monika, grorius, rishi

जामुड़िया सार्थकपुर के ग्रामीणों ने श्याम सेल के गाड़ियों का किया चक्का जाम

गुरुवार को जामुड़िया सार्थकपुर के ग्रामीणों ने श्याम सेल फैक्ट्री के परिवहन को अवरुद्ध करके विरोध प्रदर्शन किया l उनकी शिकायत थी कि फैक्ट्री के अधिकारी उनके एकमात्र समसान घाट पर कब्जा कर रहे हैं, वे स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं दे रहे हैं, इसलिए वे विरोध प्रदर्शन देख रहे हैं। विरोध कर रहें लालतू ढीवर ने कहा हमलोगो के जमीन पर कारखाना का निर्माण हुआ बदले में हमारे ग्राम का एक भी युवक को नौकरी नहीं दिया गया बाहर से पैसा लेकर लोगों को काम दिया जा रहा l हमलोगो के समसान घाट का घेराबंदी किया जा रहा जिससे हमलोगो को काफ़ी परेशानी होंगी l ऊपर से कारखाना से निकलने वाली कचड़ा सिंघारण नदी में फेका जाता है जिससे नदी का पानी काला हो गया है और प्रदुषण इतना होता है की गांव में लोगों को बीमारी हो रही सब को सांस की बीमारी हो रही l जबतक प्रबंधन हमारी मांग नहीं मानते हम आंदोलन जारी रखेंगे l घटना की ख़बर पाकर पुलिस पंहुची और लोगों को समझने की कोशिस की l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment