आसनसोल के संजीत डे ने किया देश और आपने शहर का नाम रोशन

आसनसोल : पश्चिम बर्दवान जिले के महिशिला, आसनसोल के दक्षिणपारा निवासी संजीत डे और कोलकाता निवासी विनोद साव ने अर्जेंटीना में वर्ल्ड ब्रिज चैंपियनशिप पेयर्स में स्वर्ण पदक प्राप्त कर भारत और आसनसोल का नाम इतिहास में दर्ज किया। यह आयोजन 22 अक्टूबर 2024 से 3 नवंबर 2024 तक ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना में हुआ और यह जोड़ी के ओपन आयोजनों में से पहला था। यहां मिक्स, ओपन और महिला पेयर की इन चार स्पर्धाओं में महिशिला के संजीत डे और कोलकाता के विनोद साव ने अपने-अपने स्पर्धा में ओवरऑल दूसरे और पहले स्थान पर स्वर्ण पदक हासिल किया। महिशिला के एक मध्यम वर्गीय परिवार के रंजीत डे, पिता रंजीत डे और मां बुला डे अपने बेटे की भारत-जीत की सफलता पर परिवार के सदस्यों से लेकर दोस्तों और पड़ोसियों तक बहुत खुश थे l

ghanty

Leave a comment