नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली गवाह बनी एक ऐतिहासिक क्षण की, जब मीडिया पर्सनैलिटी और समाजसेवा के लिए समर्पित संजय सिन्हा को भव्य समारोह में नेशनल ह्यूमैनिटेरियन एक्सीलेंस अवॉर्ड से विभूषित किया गया।
यह सम्मान उन्हें नई दिल्ली के द्वारका स्थित रेडिशन ब्ल्यू होटल में आयोजित आई कैन फाउंडेशन के विशेष समारोह में पूर्व केंद्रीय कोयला मंत्री संतोष बागरोदिया के हाथों प्रदान किया गया। इस दौरान उन्हें प्रशस्ति पत्र, मेडल और उत्तरीय भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ओएनजीसी के पूर्व निदेशक डॉ. जौहरी लाल और आई कैन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव गौतम भी उपस्थित रहे।
🏅 “भारत का बेटा हूं, भारत के लिए ही करना चाहता हूं काम” – संजय सिन्हा
सम्मान ग्रहण करते हुए भावुक संजय सिन्हा ने कहा –
“आज मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान ज़रूर मिला है, लेकिन मेरे लिए सबसे बड़ा गर्व यही है कि मैं भारत का बेटा हूं। मेरा दिल और कर्म भारत के लिए समर्पित है। समाज की भलाई और इंसानियत के लिए मेरा जीवन समर्पित है।”
✨ संतोष बागरोदिया ने की प्रशंसा
पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष बागरोदिया ने अपने संबोधन में कहा –
“संजय सिन्हा ने बहुत छोटे स्तर से समाजसेवा शुरू की थी और आज वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं। उनकी निस्वार्थ सेवा और मानवाधिकारों के लिए समर्पण हम सबके लिए प्रेरणा है।”
👏 गौरव गौतम ने दी बधाई
आई कैन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव गौतम ने कहा –
“पिछले 15 वर्षों से संजय सिन्हा समाजसेवा में सक्रिय हैं। महिलाओं के सशक्तिकरण से लेकर स्ट्रीट चिल्ड्रन और आम नागरिकों को शिक्षा और रोजगार से जोड़ने में उन्होंने असाधारण योगदान दिया है। ऐसे व्यक्तित्व पर देश को गर्व है।”
🌍 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त
संजय सिन्हा इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के इंटरनेशनल चेयरमैन और इंटरनेशनल मीडिया फोरम के चेयरमैन हैं। साथ ही वह ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय सचिव भी हैं।
उन्होंने महिलाओं, स्ट्रीट चिल्ड्रन और आम नागरिकों को मानवाधिकार जागरूकता, शिक्षा और रोजगार से जोड़ने का कार्य किया है।
अब तक उन्हें दर्जनों राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं, लेकिन सादगी से जीवन जीते हुए वह आज भी ग्राउंड लेवल पर समाज के बीच सक्रिय हैं।












