City Today News

monika, grorius, rishi

आरजी कर घटना के विरोध में उतरे संदीप घोष के सहपाठी

आरजी कर घटना को लेकर जंहा पूरे देश में आक्रोश है वंही हर जगह लोग विरोध जता रहें है l ऐसे में अब संदीप घोष के सहपाठियों ने अर्जिकर की घटना का विरोध, तख्तियों के साथ किया l इन तख्तीयो पर लिखा था, “संदीप, क्या तुम बदल गए हो? मैं तुम्हें दोस्त कैसे कह सकता हूँ?” – संदीप घोष, आरजी कर के पूर्व प्राचार्य। संदीप पर कई आरोप हैं l उन्होंने बनगांव हाई स्कूल में पढ़ाई की थी l 1989 की उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में उन्होंने 79.7 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे। रविवार की शाम बनगांव के विभिन्न स्कूलों के पूर्व छात्रों ने बनगांव की सड़कों पर मार्च निकाला l बनगांव हाई स्कूल के पूर्व छात्र भी वहां मौजूद थे l विरोध जुलूस को आरजी कर के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के सहपाठियों ने निकला l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment