आरजी कर घटना को लेकर जंहा पूरे देश में आक्रोश है वंही हर जगह लोग विरोध जता रहें है l ऐसे में अब संदीप घोष के सहपाठियों ने अर्जिकर की घटना का विरोध, तख्तियों के साथ किया l इन तख्तीयो पर लिखा था, “संदीप, क्या तुम बदल गए हो? मैं तुम्हें दोस्त कैसे कह सकता हूँ?” – संदीप घोष, आरजी कर के पूर्व प्राचार्य। संदीप पर कई आरोप हैं l उन्होंने बनगांव हाई स्कूल में पढ़ाई की थी l 1989 की उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में उन्होंने 79.7 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे। रविवार की शाम बनगांव के विभिन्न स्कूलों के पूर्व छात्रों ने बनगांव की सड़कों पर मार्च निकाला l बनगांव हाई स्कूल के पूर्व छात्र भी वहां मौजूद थे l विरोध जुलूस को आरजी कर के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के सहपाठियों ने निकला l