City Today News

monika, grorius, rishi

संदेशखाली का मामला कोलकाता हाई कोर्ट ने सीबीआई को सौपा

Calcutta High Court

खबरों के मुताबिक कोलकाता हाई कोर्ट से बड़ी खबर सामने आ रही है l कोलकाता हाई कोर्ट ने संदेशखाली मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है l संदेशखाली की महिलाओं ने तृणमूल कॉंग्रेस के नेताओं पर कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने और जमीन हड़पने का आरोप लगाया है l शेख शाहजहां, शिबू हाजरा और उत्तम सरदार आरोपी है l ये तीनो फिलहाल जेल में है l
संदेशखाली से जुड़ी पांच जनहित याचिकाओं की सुनवाई करते हुए कोलकाता हाइ कोर्ट के मुख्य न्यायधीश टीएस शिवज्ञानम, और जस्टिस हिरणमय भट्टाचार्य की बेंच ने सुनवाई की l कोर्ट ने कहा कि कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच होगी l सीबीआई जांच की रिपोर्ट हाई कोर्ट को सपेगी l 2 मई को मामले की फिर सुनवाई होगी l कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार अब सीबीआई जाँच पर रोक नहीं लगा सकेगी l दरअसल राज्य से जुड़े किसी भी मामले में, सीबीआई जांच के लिए, सीबीआई को राज्य सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है l कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश के बाद अब इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी l

City Today News

monika and rishi

Leave a comment