रानीगंज : शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं सामाजिक व्यक्तित्व संदीप भालोटिया रानीगंज के सबसे प्रतिष्ठित गर्ल्स स्कूल बासंती देवी गोयनका विद्या मंदिर के मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष बने हैं एवं उनके साथ ही रानीगंज की अन्य सामाजिक शख्सियत स्वीटी लोहिया एवं मीनू अग्रवाल ने कमेटी मेंबर के रूप में पदभार ग्रहण किया है।
संदीप भालोटिया रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के लगातार तीन बार अध्यक्ष रह चुके हैं और राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के विशेषज्ञ माने जाते हैं।
भालोटिया ने माध्यमिक परीक्षा में स्कूल में तृतीय सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया था तथा टीडीबी कॉलेज से बोटानी आनर्स में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया था।
वर्तमान में वह इंडियन काउंसिल ऑफ स्माल इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल रिफैक्ट्री मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं। वह विभिन्न राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय सरकारी विभागों एवं गैर सरकारी व्यवसायी एवं औद्योगिक संगठनों के साथ मिलकर लघु उद्योगों के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं और विभिन्न सरकारों के साथ उद्योगों के विकास के लिए विभिन्न नीतियां बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
वहीं स्वीटी लोहिया नागपुर विश्वविद्यालय से कॉमर्स स्नातक है एवं उन्होंने इसमें नागपुर भावांस से फाइनेंस मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया है। वह पश्चिम बंगाल प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन के रानीगंज शाखा की अध्यक्ष रह चुकी है और वर्तमान में राज्य स्तर पर जोनल कोऑर्डिनेटर है। उसके साथ ही वह कई सामाजिक संगठनों में विभिन्न पदों पर रहते हुए लगातार सक्रिय है।
मीनू अग्रवाल पश्चिम बंगाल प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन की रानीगंज शाखा एवं रोटरी क्लब के इनर व्हील क्लब की सदस्य के रूप में सामाजिक रूप से अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
भालोटिया एवं अन्य दोनों कमेटी सदस्यों ने बताया कि वह सभी मिलकर एक टीम के रूप में काम करेंगे एवं स्कूल के शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में और लड़कियों के सर्वांगीण विकास को बनाए रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
भालोटिया ने बताया कि इस अंचल में लड़कियों के सबसे बड़े जिस स्कूल में उनकी बहने और तत्कालीन समय में समाज की सभी परिवारों की लड़कियों ने अपनी शिक्षा प्राप्त की और उन विद्यार्थियों में कई लड़कियां राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी नाम और ख्याति अर्जित कर रही है , उस स्कूल की मैनेजिंग कमेटी का अध्यक्ष बनना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है।










