मुंबई : दिल थामकर बैठ जाइए.. क्योंकि 24 अगस्त से बिग बॉस के 19वें सीजन का आगाज होने वाला है. देश का ये नंबर 1 रियलिटी शो इस बार यूनीक थीम पर बेस्ड होगा. प्रोमो से काफी हद तक साफ हो चुका है कि बीबी 19 पॉलिटिकल थीम पर बेस्ड रहेगा. सलमान खान वीडियो में नेता बने दिखे थे. उन्होंने ऐलान किया था कि इस बार शो में घरवालों की सरकार बनेगी. आईये जानते हैं आखिर इस पॉलिटिकल थीम में क्या खास होगा.
बिग बॉस की थीम क्या?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो को पहले से ज्यादा प्रॉमिसिंग और ड्रामेटिक बनाने के लिए राजनीति पर थीम प्लान की गई है. कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में डिवाइड किया जाएगा. पहली होगी रूलिंग पार्टी और दूसरी टीम अपोजिशन में होगी. प्रीमियर के दिन बिग बॉस हाउस में जाने से पहले स्टेज पर तय हो जाएगा कि कौन सा कंटेस्टेंट्स किस टीम में जाएगा. फन एक्टिविटी के जरिए सलमान खान कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप्स में बांटेंगे.
कंटेस्टेंट्स के घर में एंट्री करने के बाद शुरू होगा असली खेल. जैसा कि राजनीति में होता है, वोटिंग होती है, सरकार बनती है, फिर मंत्री पद बांटे जाते हैं. बिग बॉस हाउस में भी ये सब होगा. हर टीम को लीडर की पोजिशन के लिए एक मेंबर को वीकली नॉमिनेट करना होगा. बैलेट वोटिंग के जरिए लीडर का फैसला लिया जाएगा. जीतने वाले कंटेस्टेंट्स को उस हफ्ते ‘सरकार’ चलानी होगी.
घर में बनेगी किसकी ‘सरकार’?
इसमें मजेदार ट्विस्ट ये है घर के लीडर को अपनी टीम और विरोधी गुट के मेंबर्स को ड्यूटी देनी होगी. उन्हें मंत्री चुनने का अधिकार होगा. जैसे किचन मिनिस्टर, बेडरूम मिनिस्टर. लीडर को देखना होगा कि घरवाले सभी जिम्मेदारियों को ठीक से पूरा कर रहे हैं या नहीं. दोनों टीमों को सीक्रेट टास्क दिए जाएंगे. जीतने वाली टीम को हफ्ते के राशन में इससे मदद मिलेगी.
शो की थीम और कॉन्सेप्ट को जानकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्हें प्रीमियर एपिसोड के ऑनएयर होने का इंतजार है. अभी तक रियलिटी शो के लिए कई टेंटेटिव नाम सामने आए हैं. गुरुचरण सिंह को कंफर्म कंटेस्टेंट माना जा रहा है. उनके अलावा अपूर्वा मखीजा, पूरब झा, शैलेश लोढ़ा, पायल धरे, मिस्टर फैजू, गौरव खन्ना और धनश्री वर्मा का नाम सामने आया है.