सालानपुर में “हमारा पड़ोस हमारा समाधान” कार्यक्रम, विधायक ने सुनी जनता की समस्या

single balaji

सालानपुर :–
सालानपुर ब्लॉक के फूलबेड़िया बोलकुंडा ग्राम पंचायत के बोलकुंडा कम्युनिटी हॉल में “हमारा पड़ोस, हमारा समाधान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 128 और 129 बूथ के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बाराबनी विधायक एवं आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस मौके पर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भोला सिंह, सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, सह-अध्यक्ष विद्युत मिश्रा समेत कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विधान उपाध्याय ने लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बूथ-आधारित विकास के लिए प्रत्येक बूथ में 10 लाख रुपये का विशेष अनुदान दिया है। इसका इस्तेमाल छोटे-छोटे स्थानीय विकास कार्यों के लिए होगा, ताकि आम जनता अपने पड़ोस की प्राथमिक ज़रूरतों का खुद चयन कर सके।”

उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम लोकतंत्र को और मज़बूत करता है क्योंकि अब विकास की दिशा जनता खुद तय करेगी। आम लोगों ने सड़क, नाली, पेयजल, स्ट्रीट लाइट और सामुदायिक भवन जैसी कई मांगें रखीं।

ghanty

Leave a comment