सलानपुर:
सलानपुर ब्लॉक में मंगलवार को सर्वभारतीय किसान सभा के आह्वान पर ‘बीडीओ ऑफिस चलो अभियान’ और धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। किसानों और ग्रामीणों की भीड़ रूपनारायणपुर डबल मोड़ से जुलूस के रूप में निकली और सलानपुर ब्लॉक समष्टि विकास अधिकारी (बीडीओ) कार्यालय पहुंचकर सभा की। सभा के बाद ब्लॉक अधिकारी देबांजन विश्वास को एक लिखित ज्ञापन सौंपा गया।
भ्रष्टाचार, रोजगार और मुआवजे के सवाल पर गरजे किसान
इस प्रदर्शन में कॉमरेड मिनाक्षी मुखर्जी, सलानपुर ब्लॉक किसान सभा के अध्यक्ष गणेश पंडित समेत कई किसान नेता और ग्रामीण शामिल हुए।
मिनाक्षी मुखर्जी ने कहा,
“राज्यभर में भ्रष्टाचार चरम पर है। गरीब जनता सड़कों की बदहाली और 100 दिन के काम की मांग को लेकर आंदोलन कर रही है, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी 100 दिन का काम शुरू नहीं हो रहा। गरीब लोग जाएं तो जाएं कहां?”
सड़क, रोजगार और सुरक्षा प्रमुख मांगें
किसानों ने अपनी मांगों की सूची में खराब सड़कों की मरम्मत, ग्रामीण सुरक्षा, मुआवजा, 100 दिन का काम, भ्रष्टाचार पर रोक और किसानों को समय पर भुगतान जैसे मुद्दे उठाए। उनका आरोप है कि सरकार व प्रशासन सिर्फ़ वादे करता है, अमल नहीं।
प्रशासन का जवाब
ब्लॉक अधिकारी ने कहा कि
“हमने अधिकतर समस्याओं का समाधान कर दिया है, बाकी मामलों को भी जल्द निपटाया जाएगा। ज्ञापन को गंभीरता से लिया गया है।”
गांव-गांव तक आंदोलन की चेतावनी
सभा में मौजूद नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को गांव-गांव तक फैलाया जाएगा और बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन होगा।
विरोध के दौरान नारेबाजी और जोश
पूरे आंदोलन के दौरान किसानों ने ‘किसानों पर अत्याचार बंद करो, ‘100 दिन का काम चालू करो’ और ‘भ्रष्टाचार मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाए।











